दुबई में नौकरी करने का सुनहरा अवसर | हैवी लाइसेंस वालो के लिए अच्छी खबर
दुबई में नौकरी करने का सुनहरा अवसर | बनाएं अपना करियर विदेश में नौकरी करके |
नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर आएंगे फिर से विदेश यानि दुबई में काम करने का मौका। आज हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गई महत्वकांक्षी योजना जो कि युवाओं के लिए बहुत ही कारगर साबित होने वाली है उन हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए जो विदेश में जाकर नौकरी करना चाहते हैं और अपना करियर बनाना चाहते हैं।
आज हम बात करेंगे ड्राइवर की रिक्तियों के बारे में जो कि दुबई में है और उन पदों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश के होनहार युवाओं की जरूरत है।
दुबई में आईटीवी ट्रेलर ड्राईवर के पदों हेतु साक्षात्कार 27-10-2025 को हरोली जिला ऊना में.......
जानकारी विस्तार से जानें
हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रोनिक्स विकास निगम (HPSEDC) जो कि हिमाचल प्रदेश सरकार का उपक्रम है द्वारा दुबई जेबल अलीपोर्ट में आईटीवी ट्रेलर ड्राइवर की रिक्तियों हेतु WE ONE (मेसर्स जालंधर कौशल विकास निगम) के माध्यम से भर्तियां की जा रही है।
- रिक्तियों का नाम
आईटीवी ट्रेलर ड्राइवर।
ITV TRAILER DRIVER
DUBAI
- मासिक वेतन
इन पदों हेतु चयनित उम्मीदवारों को 2,250 सयुंक्त अरब अमीरात दिरहम (लगभग 52,000 रुपये) + ओवरटाइम +आवास (900 सयुंक्त अरब अमीरात दिरहम-मूल वेतन +300 सयुंक्त अरब अमीरात दिरहम-खाद्य भत्ता + 1050 सयुंक्त अरब अमीरात दिरहम कार्य प्रकृति भत्ता) दिया जाएगा।
- उम्मीदवार के लिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों हेतु आवेदक की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। तथा बेसिक अंग्रेजी का ज्ञान होना जरुरी है।
- आवेदक की आयु सीमा
आवेदन करने वाले आवेदक कि आयु सीमा 24 से 41 वर्ष होनी चाहिए।
- जरुरी दस्तावेज
आवेदक के पास वैध पासपोर्ट और वैध भारतीय भारी मोटर वाहन लाइसेंस होना जरूरी है
- साक्षात्कार का दिन व समय तथा पता
इच्छुक आवेदक दिनांक 27.10.2025 को कौशल विकास केंद्र, पलकवाह तहसील हरोली, जिला ऊना हिमाचल प्रदेश में सुबह 9.00 बजे अपने मूल दस्तावेजों, बायोडाटा,पासपोर्ट आकार फोटो वी मूल दस्तावजो की प्रतिलिपियों के साथ निर्धारित स्थान वी समय पर पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
- आवेदक का गूगल फॉर्म पर पंजीकरण अनिवार्य
आवेदक को को गूगल फॉर्म पर पंजीकरण करना आवश्यक है जो अनिवार्य है ताकि उम्मीदवार को साक्षात्कार के समय किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें और अपनी रजिस्ट्रेशन करें
https://forms.gle/LgKjAcSDFsqBAb927
- आवेदक को शुल्क भुगतान
चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित रुपये 3000/- + GST का शुल्क देना होगा।
- नोट
वैध पासपोर्ट व एचएमवी लाइसेंस न रखने वाले उम्मीदवारों को भर्ती में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- सम्पर्क सूत्र
अधिक जानकारी हेतु फोन नंबर 01905-235508 तथा अपने नजदीकी रोजगार कार्यलय में जाकर सम्पर्क कर सकते हैं।
धन्यवाद।
DISHA EDU CAREERS
20-10-2025

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें